राष्ट्रीय

भाजपा में टिकट के लिए युवा दावेदारों की फौज तैयार, अब हाईकमान करेगा तस्वीर साफ

देहरादून। Uttarakhand Assembly Elections 2022 अब जबकि विधानसभा चुनाव के लिए बेहद कम वक्त रह गया है तो राजनीतिक दलों में दावेदारों की उम्मीदों का सागर भी हिलोरे लेने लगा है। भाजपा भी इससे अछूती नहीं है। पार्टी की ओर से युवा उत्तराखंड-युवा मुख्यमंत्री का नारा दिए जाने के बाद युवा दावेदार सामने आने लगे हैं। वे विधानसभा क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर के जरिये दावेदारी जताने का प्रयास भी कर रहे हैं। भाजपा हाईकमान उनकी दावेदारी को कितना महत्व देता है, इसे लेकर आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 76.46 लाख है। इनमें भी 18 से 39 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 38.31 लाख है। ऐसे में सभी दलों की नजर युवा मतदाताओं पर है। चुनावी दृष्टि से प्रदेश की भाजपा सरकार व संगठन भी युवाओं को अपनी ओर खींचने के प्रयासों में जुटा हुआ है। भाजपा सरकार में जुलाई में हुए दूसरे नेतृत्व परिवर्तन के बाद युवा मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी लगातार युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक से ही इसके संकेत दे दिए थे। इसे उनकी युवाओं को साथ लेकर चलने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा संगठन भी लगातार युवा नेतृत्व को तवज्जो देने पर जोर देता आ रहा है।

Related Articles

Back to top button