उत्तराखंडखास रिपोर्ट

उत्तराखंड : अगले महीने से बिजली संकट के आसार, अब CM Dhami करेंगे Delhi में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड

 

इस बार बारिश कम होने से गर्मी में बिजली की ज्यादा मांग । फिलहाल 31 march तक के लिए तो केंद्र ने अपने विशेष कोटे से 72 lac यूनिट बिजली दे दी है लेकिन 1 अप्रैल से फिर कमी शुरू हो जाएगी।

मार्च तक के लिए भले ही 72 लाख यूनिट बिजली केंद्र सरकार ने अपने गैर आवंटित कोटे से दे दी हो, लेकिन प्रदेश में April, May, Jun में भारी बिजली संकट होने की आशंका है। इससे पार पाने के लिए Uttrakhand सरकार अब केंद्र से मार्च 2024 तक के लिए 400 मेगावाट (96 लाख यूनिट) बिजली की मांग करने जा रही है।

 

सचिव ऊर्जा R Minaxi Sundaram ने बताया कि इस बार बारिश कम होने से गर्मी में बिजली की ज्यादा मांग के आसार हैं। फिलहाल 31 मार्च तक के लिए तो केंद्र ने अपने विशेष कोटे से 72 लाख यूनिट बिजली दे दी है लेकिन एक अप्रैल से फिर कमी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गर्मियों के सीजन में बिजली की मांग पिछले वर्षों में 5 करोड़ यूनिट प्रतिदिन तक पहुंची है।

Related Articles

Back to top button