उत्तराखंड

सत्ता के गलियारे से : कोरोना वार्ड में पीपीई किट पहन पहुंचे तीरथ

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों से जाकर मिल रहे हैं। पहले बागेश्वर और अब उत्तरकाशी में तीरथ पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में गए और वहां दाखिल व्यक्तियों का हाल जाना। यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि अब तक तो कोई अन्य मुख्यमंत्री ऐसा करता दिखा नहीं है। इसे महामारी की चपेट में आए संक्रमितों के प्रति संवेदनशीलता ही कहेंगे, लेकिन साथ ही कोरोना के इस भयावह दौर में ग्राउंड जीरो पर जाकर हेल्थ सिस्टम की परख का यह तरीका सबका ध्यान भी खींचता है। गुजरी 10 मार्च को जब तीरथ ने सरकार की कमान संभाली थी, तब शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि वह सबसे कठिन दौर में सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हैं। हालांकि शुरुआत में कुछ मौकों पर उन्हें असहज स्थिति का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन लगता है अब तीरथ ने राह पकड़ ली है।

Related Articles

Back to top button