आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हुए कोरोना संक्रमित
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। आरएसएस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। आरएसएस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘RSS सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके सामान्य लक्षण हैं और उसे किंग्सवे अस्पताल नागपुर में भर्ती कराया गया है।’ खबर के मुताबिक भागवत को अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
कुछ दिन पहले ही कुंभ में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत कुछ दिन पहले ही हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए थे। मोहन भागवत ने बीते सोमवार को मुख्य स्नान घाट हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा की पूजा अर्चना कर राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि, विश्व में शांति, कोविड की समाप्ति तथा महाकुंभ मेला के सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की थी। इस दौरान उन्होंने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया था।
हुआ था स्वागत
हर की पैड़ी पर स्वच्छता, एवं व्यवस्था के लिए गंगा सभा के प्रयासों की सराहना करते हुए भागवत ने कहा कि सेवा भाव से ही समाज और राष्ट्र की उन्नति होती है। उन्होंने कहा कि हमेशा दूसरों के दुःखों के बारे में सोचना भारतीय संस्कृति की विशेषता है। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया तथा उन्हें गंगाजली, रूद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट कर उनकी दीघार्यु की कामना की।