कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने टिहरी कार्यक्रम पर सरकार को घेरा, कही ये बात

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने टिहरी में कराए गए कार्यक्रम को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जहां चमोली में आई आपदा के कारण पूरे प्रदेश में मातम है। वहीं, सरकार इस तरह के कार्यक्रम कर पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मिर्च छिड़कने का काम कर रही है।
एक बयान जारी कर उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी पैसे को खुर्द-बुर्द करना है। अच्छा होता कि सरकार इस पैसे का सदुपयोग आपदा पीड़ितों को राहत देने में करती।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने टिहरी बांध विस्थापितों व प्रभावितों की समस्याओं पर एक शब्द नहीं बोला। वहीं, बिजली-पानी के बिलों पर चुप्पी साधे रखी।
भगत को सौंपे पीएम को संबोधित पांच हजार आभार पत्र
भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। मोर्चा की ओर से इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार पत्र भी भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में मोर्चा पदाधिकारियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को प्रधानमंत्री को भेजे जाने वाले पांच हजार आभार पत्र सौंपे।