राष्ट्रीय

दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमण के 19,760 मामले सामने आए

दिल्ली में अगस्त महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना वायरस संक्रमण के 19,760 मामले आ गए हैं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या में करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। दिल्ली में एक अगस्त को कोविड के 822 मामले दर्ज किए गए थे तथा संक्रमण दर 11.41 फीसदी थी, जबकि दो लोगों की मौत हुई थी। वहीं, दो अगस्त को दैनिक मामले 1506 आए थे और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण दर 10.63 फीसदी थी। इसके बाद तीन अगस्त को मामलों की संख्या दो हजार के पार चली गई थी और तब से आठ अगस्त को छोड़कर रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर भी 20 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में पहले की तुलना में काफी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में बुधवार को कोविड के 2146 मामले मिले थे, जो 180 दिन में सर्वाधिक थे तथा संक्रमण दर 17.83 फीसदी थी और आठ संक्रमितों की मौत हुई थी। राजधानी में 13 फरवरी को संक्रमण के कारण 12 लोगों की मौत हुई थी। नौ अगस्त को दिल्ली में 2495 मामले मिले और संक्रमण दर 15.41 फीसदी थी तथा सात लोगों की जान गई थी। वहीं आठ आगस्त को 1372 मामले मिले थे, छह संक्रमितों की जान गई थी और संक्रमण दर 17.85 फीसदी थी जो 21 जनवरी के बाद सर्वाधिक थी। 21 जनवरी को संक्रमण दर 18.04 थी।

Related Articles

Back to top button