उत्तराखंड

UKSSSC पेपर लीक मामला: एसटीएफने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शाम को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने दी जानकारी। एसटीएफ की अभी तक यह 18वीं गिरफ्तारी है। पेपर लीक मामले में सिंह मास्टर माइंड रहा है।विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर तनुज शर्मा को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका हाकम सिंह रावत पुत्र केदार सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य जखोल की भूमिका प्रकाश में आई थी।विवेचना के दौरान हाकम सिंह रावत की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि हाकम सिंह रावत अपनी एक इनोवा से त्यूणी के रास्ते हिमाचल फरार हो रहा है। इसकी सूचना तुरंत बॉर्डर पर नाकेबंदी करवाई गई एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से त्यूणी आराकोट मार्ग पर रुकवा दिया गया।

Related Articles

Back to top button