उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: अस्पताल और क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर भड़के कांग्रेसी, सरकार पर लगाया उपेक्षा का आराे

हल्द्वानी : वर्चुअल मीटिंग के दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली पर अफसोस जताया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अस्पतालों से लेकर क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति खराब है। शौचालयों, भोजन व रहने तक की सही व्यवस्था नहीं होने से मरीज परेशान हो चुके हैं। मौजूदा हालात से लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। वर्चुअल मीटिंग के जरिये सभी जिलों में कांग्रेस व उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं से प्रदेश प्रभारी व बड़े नेता संवाद करेंगे।

गुरुवार को नैनीताल जिले की मीटिंग में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश भी शामिल रही। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कोरोना काल में सरकार की अनदेखी व लापरवाही के चलते जनता बेहाल हो चुकी है। विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा। वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी विधानसभा की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बजट की लीपापोती की जा रही है। लेकिन, बयानों तक सीमित भगत सिर्फ विपक्षी नेताओं की खिल्ली उड़ाने में व्यस्त है। जल्द जनमुद्दों को लेकर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image