उत्तराखंड

Covid-19 Vaccination: कम वैक्सीन वेस्टेज में दूसरे स्थान पर उत्तराखंड, आंकड़ों पर डालें नजर

देहरादून। कोविड वैक्सीन की हर एक डोज बेहद कीमती है। अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा इसका मोल समझता है। वैक्सीन की डोज सबसे कम खराब होने वाले राज्यों में उत्तराखंड का भी नाम शुमार है और प्रदेश दूसरे स्थान पर है। यहां वेस्टेज मात्र 1.6 फीसद दर्ज की गई है, जबकि देश में वैक्सीन वेस्टेज दर 6.5 फीसद है।

बता दें कि राज्य में अब तक एक लाख 7364 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण(दोनों खुराक) हो चुका है। वहीं साठ साल से अधिक उम्र के एक लाख 87 हजार 985 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 45-59 वर्ष के 10733 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की एक डोज दी गई है। वहीं एक लाख 2867 स्वास्थ्य कर्मी व 88471 फ्रंटलाइन वर्कर भी वैक्सीन की प्रथम खुराक ले चुके हैं।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मार्तोलिया का कहना है कि प्रशिक्षित स्टाफ के कारण ही यह मुमकिन हो पाया है। टीकाकरण में हरेक गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी 470 केंद्रों पर 30 हजार 435 व्यक्तियों को टीका लगा है। इनमें साठ साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 22347 लोग शामिल रहे, जबकि 45 से 59 साल उम्र के 1482 व्यक्तियों को भी टीका लगा है। इसके अलावा 1779 स्वास्थ्य कर्मियों व 4827 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है।

Related Articles

Back to top button