पीएम मोदी की कविता चुनाव में भाजपा का थीम सांग, देवभूमि से उनका गहरा लगाव; यहां कर चुके साधना
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष लगाव है और वह समय-समय पर इसे प्रदर्शित भी करते रहते हैं। अब जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है तो इसमें भी भाजपा उनकी लोकप्रियता को भुनाने में पीछे नहीं रहेगी। इसी के दृष्टिगत पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की उस कविता को थीम सांग के रूप में लांच किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने चार दिसंबर को दून में हुई रैली में उत्तराखंड से अपने जुड़ाव को प्रदर्शित किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दौर में केदारनाथ के नजदीक एक गुफा में साधना की थी। जून 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आई तो तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने उत्तराखंड आकर केदारनाथ के पुनर्निर्माण का जिम्मा उन्हें सौंपने का आग्रह किया, लेकिन तब तत्कालीन सरकार ने उन्हें केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी थी। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नमो ने केदारनाथ को संवारने का बीड़ा उठाया। आज उनके सपने के अनुरूप केदारपुरी एकदम नए कलेवर में निखरी है। इसके साथ ही केदारपुरी की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने कीकसरत शुरू हो गई है। इसके अलावा राज्य को कई केंद्र पोषित योजनाएं भी उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड को मिली हैं।