उत्तराखंड

देहरादून में पहली बार कोरोना संक्रमण दर 21 प्रतिशत के पार, 1331 नए मामले किए गए दर्ज

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ दून में निरंतर ऊपर चढ़ रहा है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में दून में कोरोना के 1331 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ संक्रमण दर भी पहली बार 21 प्रतिशत के पार हो गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देहरादून में 6257 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच के लिहाज से यह आंकड़ा अपेक्षाकृत कम है। फिर भी 1331 संक्रमित व्यक्तियों के साथ संक्रमण दर 21.27 प्रतिशत दर्ज की गई। यदि जांच का आंकड़ा शनिवार की तरह सात हजार पार होता तो न सिर्फ सर्वाधिक आंकड़े सामने आ सकते थे, बल्कि संक्रमण दर और भी ऊपर पहुंच सकती थी।

दून में बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक कोरोना के 7740 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान कुल 41 हजार 625 व्यक्तियों की जांच की गई। इस तरह औसत संक्रमण दर 18.59 प्रतिशत पाई गई है। इस लिहाज से देखें तो कोरोना का ग्राफ अभी और ऊपर जाता दिख रहा है।

दून में कोरोना की संक्रमण दर (फीसद में)

16 जनवरी, 21.27

15 जनवरी, 19.25

14 जनवरी, 16.58

13 जनवरी, 18.97

12 जनवरी, 18.43

11 जनवरी, 19.20

10 जनवरी, 14.32

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में छह पर मुकदमा

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान चूना भट्ठा रायपुर स्थित मुगलई रेस्टोरेंट में कई लोग बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते नजर आए। इस पर मोबिन व साकिब निवासी चूना भट्ठा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button