उत्तराखंड

उत्तराखंड के तीन जिलों में हल्की बारिश के आसार

देहरादून। सितंबर शुरू से ही उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला सुस्त है। पिछले दो सप्ताह में प्रदेश में सामान्य से 65 फीसद कम बारिश हुई। हालांकि, नियमित अंतराल पर कुछ जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य जिलों में बारिश के आसार कम हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। जिससे यहां लोग उमस से बेहाल हैं।

रविवार को देहरादून में सुबह के समय कुछ देर झमाझम बारिश हुई। जिससे पिछले दो दिन से बनी उमस से राहत मिली। इसके बाद दोपहर तक रुक-रुककर हल्की बूंदाबांदी जारी रही। दिन में धूप खिलने के बाद शाम को आसमान में फिर बादल छाये रहे। प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश बेहद कम हो रही है। हालांकि, चारधाम समेत अन्य ज्यादातर मार्गों पर यातायात सुचारू है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले चार दिन देहरादून, पौड़ी और नैनीताल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image