उत्तराखंड

अब पीसीसीएफ को हटाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, कोर्ट ने औचित्य पर उठाया सवाल

नैनीताल : कार्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण को देखते हुए राज्य के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी को हटाने का मामला जनहित याचिका के जरिये हाईकोर्ट पहुंच गया है। हाईकोर्ट ने मामले को जनहित से जुड़ा नहीं मानते हुए याचिकाकर्ता को याचिका में संशोधन कर नई याचिका दायर करने को कहा है।

कार्बेट नेशनल पार्क में वन भूमि पर पेड़ काटने व अवैध निर्माण के मामले की एनटीसीए की जांच के बाद पहली बार राज्य में पीसीसीएफ राजीव भरतरी को पद से हटा दिया गया। उनके तबादले के साथ ही इस अवैध निर्माण में कथित रूप से जिम्मेदार ठहराए गए डीएफओ किशन चंद को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया। अभी निदेशक कार्बेट तक जांच की आंच नहीं पहुंची है। नैनीताल हाईकोर्ट ने एनटीसीए की अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लेकर सरकार व पीसीसीएफ का जवाब तलब किया। साथ ही सरकार से पूछा कि अतिक्रमण व अवैध निर्माण, पेड़ काटने के दोषी अफसरों पर क्या कार्रवाई हुई। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार को पीसीसीएफ बदलना पड़ा। अब देहरादून की अनु पंत ने याचिका दायर कर पीसीसीएफ को हटाने के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि प्रकरण में और भी जिम्मेदार हैं।

Related Articles

Back to top button