उत्तराखंड

कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तराखंड, चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, तस्वीरों में देखें

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। सुबह से धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बाद दोपहर में दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि गंगोत्री-यमुनोत्री समेत अन्य चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है। मसूरी में देर शाम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है।

उत्तराखंड में एक से तीन दिसंबर तक प्रदेशभर में बादल छाये रहे और चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानों में हल्की बारिश के दौर चले। हालांकि, शनिवार को प्रदेशभर में मौसम साफ हुआ और चटख धूप खिली। इस दौरान तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया। इसके बाद रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम ने करवट बदल ली।

सुबह से ही आसमान में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। दोपहर बाद मैदानों में हल्की बारिश के एक से दो दौर हुए। साथ ही देर रात आसमान में बिजली कड़कने के साथ बारिश के आसार बने रहे। जबकि, देर शाम गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।

Related Articles

Back to top button