गुजरात

ऑल इंडिया SC,ST,OBC,माइनॉरिटीस महासंघ द्वारा कच्छ जिले के गांव कोटड़ा संत रोहिदास विहार में विश्व रत्न भारत देश के भाग्य विधाता भारतीय संविधान के शिल्पकार परम पूज्य डॉ।बाबा साहेब अंबेडकर ६ दिसंबर ६४ वा महापरिनिर्वाण दिन निर्मित विनम्र अभिवादन आदरांजलीअर्पित की गई।

Anil Makwana

 

कच्छ

रिपोर्टर – हमीर सामडीया

आज रोज दिनांक ६/१२/२०२० के दिन डॉ। बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, उनकी प्रतिभा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कच्छ जिले के अंजार तालुका में, गाँव कोटड़ा तालुका, अंजार में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया गया। नाथिबेन गोवभाई शामलिया के निवास पर, सभी नेता मौजूद थे। कच्छ जिला संगठन प्रमुख खेमचंद भाई उफ़ हमीर भाई शामळिया रूपा भाई शामळिया भुराभाई वणिया रामजीभाई लोचा हीराबाई शामळिया महादेव भाई अहिर भारमल शामऴिया मामू भाई ठाकोर नीलेश दरजी रणछोड़ भाई कागी रमजू भाई खलीफा भजन हरि शालमिया अंकलेश भाई शामळिया और और गांव जनों कार्यकर्ता लोग उपस्थित थे ४ दिसंबर १९५६ को डॉ। बाबा साहेब अंबेडकर का दिल्ली के अलीपुर में अपने निवास पर महापरिनिर्वाण हुआ था और उनका अंतिम संस्कार मुंबई के चोपटी में अरब सागर के तट पर किया गया था। उनके अंतिम संस्कार के में पूरे भारत से लाखों लोग शामिल हुए थे। विश्व रत्न क्रांतिसूर्य बुद्ध के वारस समता वादी महामानव परम पूज्य डॉ। बाबा साहेब अम्बेडकर के ६ दिसंबर ६४ वें महापरिनिर्वाण दिवस निमित्त ऑल इंडिया SC,ST,OBC, माइनॉरिटीस महासंघ की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि कोटि कोटि प्रणाम

 

 

Related Articles

Back to top button