उत्तराखंड

दून वैली के तहसील चौक पर बिना बताए गड्ढा खोदके जिसका खामियाजा व्यापारी वर्ग को भुगतना पड़ रहा है

Anil Makwana

देहरादून

रिपोर्टर – नितीन शर्मा

आज दिनांक 26/07/2021 को सुबह सुबह जेसीबी के द्वारा तहसील चौक पर गड्ढा खोद दिया गया बिना किसी व्यापारी को सूचित किए बिना जिसका खामियाजा व्यापारी वर्ग को अपनी दुकानें बन्द करके भुगतना पढ़ रहा है और इसमें कई दुकान दारो एवं ग्रहकों के पैर उस गड्ढे में धस गए हैं और बाज़ार में आने का रास्ता तहसील से पूरा बन्द हो गया है जिसकी वजह से ग्राहक अंदर बाज़ार में नहीं आ पा रहा है। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा स्मार्ट सिटी के अधिकारी को बुलाया गया और उसे इस कार्य को पूरा करने और जल्द से जल्द सड़क बनाने को कहा जिसमे अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज रात तक पूरा काम समाप्त कर दिया जाएगा |
इस मौके पर दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन, श्री पंकज दीदांन, श्री मनीष मोनी, श्री दिव्य सेठी, श्री इंद्रप्रकाश सेहगल, श्री सोनू टनडन, श्री सचिन अगरवाल और कई व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button