उत्तराखंड

रा.इ.का, रुड़की एन.सी.सी, कैडेट्स का तीन दिवसीय सी.ए.टी.सी, कैम्प का शुभारंभ किया गया

अनिल मकवाना

रुड़की

फोटोग्राफ – मेहुल पाल

एन.सी.सी, 84 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेन्द्र सिंह जी के निर्देशन में आज रा.इ.का, रुड़की में तीन दिवसीय CATC प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रातः 8 बजे हुआ 

सर्वप्रथम शिविर में प्रतिभाग कर रहे कैडेट्स का विद्यालय के मेन गेट पर ही तापमान वह ऑक्सीजन लेवल का परीक्षण किया गया व हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ कराए गए तथा सभी को मास्क वितरण किया गया बटालियन के कमान अधिकारी जी द्वारा प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में समस्त एनसीसी कैडेट्स को एकता, अनुशासन, देश प्रेम, एन.सी.सी,
बी व सी प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।   

सर ने प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को शस्त्र प्रशिक्षण, ड्रिल, स्वास्थ्य एवं सफाई, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, नागरिक सुरक्षा व आत्म सुरक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।   

कैंप प्रातः 8:00 बजे से 4:00 बजे तक चलाया गया । इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल राजेंद्र सिंह एस.एम, विजेंद्र सिंह सूबेदार, रतन सिंह, वीरेंद्र देवरानी, जय सिंह, नायब सूबेदार रामप्रसाद, हवलदार रंजीत सिंह, परमानन्द जी, राकेश जी, ऐ.एन.ओ, एस.के.राय, आलोक कंडवाल, रामकुमार वर्मा, सुभाष चंद जी कैडेट्स शौर्य प्रताप, अफ़ज़ाल, आदर्श, आर्यन, देवराज सैनी, सोएब, भारत चौहान, रूपक, विनय कर्णवाल, आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button