उत्तराखंड

आज उत्तराखंड में मौसम रहेगा सामान्य, यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

देहरादून I उत्तराखंड में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं गुरुवार देर रात को पालीगाड़ के पास मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। यहां रात से कई वाहन फंसे हुए हैं। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में आज मौसम साफ रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार सुबह से सभी क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी। शाम के समय होने वाली ठंड में भी मामूली कमी हो सकती है।

 सर्दियों में ऐसे रखें बच्चों का विशेष खयाल

सर्दियों में छोटे बच्चों का विशेष खयाल रखने की जरूरत है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सर्दियों के दौरान बरती गई लापरवाही उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इस बाबत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सर्दियों में बच्चों की देखभाल व खानपान को लेकर आवश्यक सुझाव दिए हैं।

एम्स निदेशक प्रो.रविकांत ने कहा कि यह एक आम मिथक है कि ठंड का मौसम सर्दी लगने का कारण बनता है, लेकिन ऐसा नहीं है। फ्लू और जुकाम की शिकायत वायरस के कारण होती है। इन रोगों के रोगाणुओं के प्रसार को कम करने के लिए नियमितरूप से हाथ धोने से फ्लू को रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button