ऋषिकेश में कोविड केयर सेंटर से भागा संक्रमित मरीज, ढूंढने में लगी पुलिस
वहीं, दूसरी तरफ कोविड के नोडल अधिकारी और सीएमएस डॉ. एनएस तोमर का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी के अनुसार, जीएमवीएन भरत भूमि गेस्ट हाउस में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना के प्राथमिक लक्षण वाले मरीजों को रखा जाता है।
कोविड सेंटर में 24 घंटे मेडिकल स्टाफ की तैनाती रहती है। इसके अलावा गेट पर गार्ड का भी पहरा रहता है। हालांकि, यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, लेकिन इतनी सुरक्षा के बाद भी बुधवार तड़के करीब चार बजे जम्मू कश्मीर निवासी एक कोविड पॉजिटिव मरीज भाग गया।
मरीजों की गिनती के दौरान चला गायब होने का पता
सुबह नाश्ते के समय जब मरीजों की गिनती की गई तो एक मरीज के कम होने का पता चला। ड्यूटी पर तैनात डॉ. सागर भट्ट की ओर से इसकी सूचना नोडल अधिकारी कोविड और सीएमएस डॉ. एनएस तोमर के साथ कोतवाली पुलिस को दी गई।
कोतवाली में तैनात एसएसआई ओमकांत ने कोविड मरीज के भागने की प्राथमिक सूचना दिए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन शुरू की जा रही है। दूसरी तरफ, सीएमएस डॉ. एनएस तोमर ने इस बारे में जानकारी होने से ही इनकार कर दिया।
बता दें कि कोविड केयर सेंटर में मंगलवार तक 15 कोविड मरीज भर्ती थे। जबकि, तीन मरीज बुधवार को भर्ती किए गए। इस तरह कोविड केयर सेंटर में अब मरीजों की संख्या 18 हो गई है।