डोलो -650 बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2022/09/KJ.jpg)
इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को बेंगलुरु स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड के परिसरों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कथित टैक्स चोरी के आरोप में की जा रही है। कंपनी डोलो-650 टैबलेट भी बनाती है। बता दें कि डोलो-650 वही टैबलेट है जो पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड-19 रोगियों द्वारा व्यापक रूप से इस्तेमाल की जा रही है।अधिकारियों ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग तलाशी के दौरान कंपनी के वित्तीय दस्तावेजों, बैलेंस शीट और बिजनेस डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क को देख रहा है। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी में कंपनी के कुछ अन्य शहरों में स्थित परिसरों और उसके प्रमोटरों व वितरकों को भी कवर किया जा रहा है।कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, वह फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स और एपीआई (एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स) की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है और विदेशों में कारोबार करने के अलावा देश भर में इसकी 17 विनिर्माण इकाइयां हैं।