उत्तराखंड

कांग्रेस ने सरकार से भर्तियों में घोटाले रोकने के लिए नकल विरोधी कानून बनाने की मांग की

कांग्रेस ने सरकार से भर्तियों में घोटाले रोकने के लिए नकल विरोधी कानून बनाने की मांग की। राजस्थान ऐसा कानून बना चुका है। नकल माफिया के खिलाफ तभी कड़ी करवाई की जा सकती है जब राजस्थान की तर्ज पर नकल विरोधी कानून बनाया जाय। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को तत्काल अध्यादेश लाना चाहिए।यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो कांग्रेस इसे प्राइवेट मेंबर बिल के रूप में विधानसभा में लाएगी।
आर्य ने कहा कि राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा कराने वाली कंपनी व्यापम घोटाले में फंसी है और लखनऊ में इस कंपनी पर मुकदमा दर्ज है।सरकार को बताना चाहिए कि आखिर इस ब्लैक लिस्टेट कंपनी को काम देना उसकी क्या मजबूरी है? राज्य की हर परीक्षा में नकल गिरोहों का हाथ सामने आ रहा है। इसलिए सभी परीक्षाओं को जांच के दायरे में लाना आवश्यक है । हर चयनित अभ्यर्थी की कई तरह से जांच करना आवश्यक है। आर्य ने वर्तमान भर्तियों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई से कराई जानी जरूरी है।

Related Articles

Back to top button