उत्तराखंड

केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत

केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि यह बच्चा एक नेपाली मजदूर द्वारा कंडी से केदारनाथ ले जाया जा रहा था किंतु रास्ते में कंडी से अचानक बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना के बाद से नेपाली मजदूर मौके से फरार है जबकि पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले आगरा का एक परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए आया था। पति, पत्नी के साथ दो बच्चे भी साथ में चल रहे थे। गौरीकुंड से वह लोग घोड़े से चले और भीमबली में सभी उतर गए। इस बीच पैदल चलते हुए 5 साल के शिवाय गुप्ता, पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी पांच यमुना कालोनी, रामबाग, आगरा ने रोते हुए चलने में असमर्थता जताई। इस बीच उसके माता-पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर की कंडी में बैठाया और अपने आप पैदल चलने लगे। बताया जा रहा है कि बड़ी लिंचौली के पास कंडी से बच्चा 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे के माता-पिता को रास्ते से कुछ लोगों द्वारा बच्चे के खाई में गिरने की सूचना मिली।

Related Articles

Back to top button