उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- थोड़े दिनों की है हरीश रावत की खुशी

देहरादून: Uttarakhand Election 2022 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस नेता हरीश रावत की खुशी कुछ ही दिनों की है। इसमें कहीं कोई संशय नहीं है कि प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने वाली है। मंगलवार को एक बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरीश रावत के बयान बार-बार बदलते रहते हैं। वह कभी कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। कभी वह कहते हैं कि अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

हार से भयभीत कांग्रेसियों की बढ़ी घबराहट : गोयल

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत की नींबू पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मतदान के बाद हार से भयभीत हो रहे कांग्रेसियों के जी की मिचलाहट हरदा द्वारा नींबू चटाने के बाद भी शांत नहीं हुई। उल्टे घबराहट और बढ़ गई है। उन्हें हार का भय और ज्यादा सताने लगा है। गोयल ने कहा कि कांग्रेस का रूदाली गैंग भी सक्रिय होकर रूदन अभ्यास करने लगा है। अभी तक तो केवल ईवीएम पर अंगुली उठाने का अभ्यास किया जा रहा था, किंतु अब पोस्टल व सर्विस बैलेट पर भी अंगुली उठाई जा रही है। चुनाव आयोग और ईवीएम की निगरानी कर रहे प्रशासन, सैनिकों एवं सुरक्षा बलों की सत्यनिष्ठा पर भी कांग्रेस संदेह व्यक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास करना और उन पर अंगुली उठाना कांग्रेस का नित्य कर्म हो गया है।

Related Articles

Back to top button