पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम की आज हरिद्वार से होगी शुरुआत, भरेंगे चुनावी हुंकार
देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022: उत्तराखंड में भाजपा ने अपने चुनाव अभियान को धार देनी शुरू कर दी है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल रैलियों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। वह आज हरिद्वार, आठ फरवरी को नैनीताल, नौ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को अल्मोड़ा और 11 फरवरी को पौड़ी संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता को संबोधित करेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा रविवार से पूरी ताकत झोंकने जा रही है। इस क्रम में पार्टी के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम अब फाइनल कर दिए गए हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार सात फरवरी से संसदीय सीटवार होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल रैलियों के संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार से पांच स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। प्रत्येक स्थान पर एक हजार लोग उपस्थित रहेंगे।