उत्तराखंड

क्या उत्तराखंड में फिर लागू होगा कोविड प्रतिबंध, नाइट कर्फ्यू में हो सकती है सख्ती, जानें- और भी बहुत कुछ

देहरादून। कोरोना संक्रमण के मामलों में आई तेजी और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की उत्तराखंड में दस्तक ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए सरकार अब राज्य में कोविड प्रतिबंध लागू कर सकती है। इसके लिए अन्य राज्यों की भांति यहां भी नाइट कर्फ्यू में सख्ती, भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों को लेकर सोमवार को उच्च स्तर पर मंथन के बाद कोई निर्णय लिया जा सकता है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ी है। सोमवार को प्रदेशभर में कोरोना के 259 मामले सामने आए। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 506 हो गई है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व पौड़ी जिलों में कोरोना के मामले अधिक पाए गए हैं। यही नहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आठ मामले भी अब तक राज्य में रिपोर्ट हुए, जिनमें से चार ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button