प्रवीण तोगडिय़ा आज हल्द्वानी में, बागेश्वर में रहेंगे मुख्यमंत्री, टनकपुर में कोठियाल का रोड शो
हल्द्वानी : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगडिय़ा 23 दिसंबर को नैनीताल जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। बजरंग दल के जिला महामंत्री करन सिंह ने बताया कि डा. तोगडिय़ा गुरुवार शाम पांच बजे हल्द्वानी पहुंचेंगे और राजारानी विहार स्थित डा. एचएस भंडारी के आवास पर प्रेसवार्ता के जरिये हिंदू समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हल्द्वानी आने पर संगठन के कार्यकर्ता स्वागत करने की तैयारी में जुटे हैं।
आप नेता कोठियाल का आज टनकपुर में रोड शो
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर्नल (रि.) अजय कोठियाल आज टनकपुर में रोड शो करेंगे। आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने बताया कि करीब तीन बजे कोठियाल का जगबूड़ा पुल पर आप कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। टनकपुर पीलीभीत चुंगी से रोड शो शुरू होगा। शाम चार बजे कोठियाल तुलसीराम चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे वह टनकपुर स्थित पार्टी कार्यालय में सेवानिवृत्त सैनिकों के साथ संवाद करेंगे।