रविशंकर प्रसाद, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और रमेश पोखरियाल समेत 12 मंत्रियों की हुई छुट्टी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. कैबिनेट में 36 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है और अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी और हरदीप पुरी समेत सात मंत्रियों को प्रमोट किया गया है. यानि आज कुल 43 मंत्रियों ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली. इनमें 15 कैबिनेट मंत्री होंगे और 28 राज्यमंत्री. आज सात महिला नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.
हालांकि इससे ठीक पहले कुल 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. इसमें आईटी व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, सूचना प्रसारण व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जैसे चौंकाने वाले नाम भी शामिल हैं.
रविशंकर, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, रसायन एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा, श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देवश्री चौधरी, पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, रतनलाल कटारिया, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री प्रताप सारंगी ने इस्तीफा दे दिया. वहीं थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
सभी का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार लिया है. जिन लोगों ने इस्तीफा का स्वीकार किया गया है, उनमें छह कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और पांच राज्य मंत्री शामिल है.