उत्तराखंड

उत्तराखंड में अगले तीन दिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में प्री मानसून शावर का क्रम जारी है। खासकर पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, ज्यादातर मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछार पड़ रही हैं। जिससे कई जगह दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। देहरादून में अंधड़ और तेज बौछार के कारण कई जगह पेड़ गिरने और दीवारें ढहने की घटनाएं भी हुई हैं। जिससे कई इलाकों में घंटों बत्ती गुल रही। गुरुवार को सुबह से धूप खिली रही। कुछ इलाकों में बादल छाये। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दून में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। जबकि, तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा।

Related Articles

Back to top button