उत्तराखंड
विकासनगर में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही होने से मकान पर गिरा मलबा, एक व्यक्ति की मौत; पत्नी व बच्चों ने भागकर बचाई जान

विकासनगर: बारिश के चलते त्यूणी के रायगी गांव में मकान के ऊपर बन रही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही होने से मलबा मकान पर गिर गया, जिससे वहां रह रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पत्नी और बच्चों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। घटना गुरुवार सुबह सात बजे की बताई जा रही है।
बीती बुधवार रात से क्षेत्र में बारिश होती रही। गुरुवार सुबह सीमांत त्यूणी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के ऊपरी ओर बन रही निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही हो गई। दीवार टूटने से सारा मलबा मकान के ऊपर गिर गया। हादसे में मकान के अंदर फंसे भोपाल सिंह (51) पुत्र दुर्गा सिंह निवासी रायगी-त्यूणी की मलबे के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान मकान के अंदर भोपाल सिंह की पत्नी और दो बच्चों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।