उत्तराखंड

चारधाम यात्रा स्थगित करने के फैसले पर पर्यटन मंत्री बोले- संवादहीनता जैसी कोई बात नहीं, सीएम का निर्णय स्वागतयोग्य

देहरादून: चारधाम यात्रा के सिलसिले में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज द्वारा बुलाई गई बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा यात्रा स्थगित किए जाने की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चल रही संवादहीनता की चर्चा को महाराज ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि संवादहीनता जैसी कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री का निर्णय स्वागतयोग्य है। वर्तमान में सबसे बड़ी जरूरत कोरोना से आमजन की जान बचाने की है। इसी के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है।

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की ओर से बीते रोज मीडिया को जानकारी दी गई थी कि कैबिनेट मंत्री महाराज गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में बोर्ड के साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों से चारधाम यात्रा की गाइडलाइन के सिलसिले में विमर्श करेंगे। यह बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे से होनी थी। इससे पहले ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकॢमयों से बातचीत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित किए जाने की जानकारी दी। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा होना स्वाभाविक था। साथ ही इंटरनेट मीडिया में भी इसे संवादहीनता से जोड़कर देखा जाने लगा।

Related Articles

Back to top button