उत्तराखंड

समय से पहले चुनाव से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का इन्कार

देहरादून। उत्तराखंड में अगले विधानसभा चुनाव को अब एक साल से भी कम वक्त बचा है। राज्य की चौथी विधानसभा का गठन 21 मार्च 2017 को हुआ था, यानी अगले साल इस तिथि से पहले पांचवीं विधानसभा अस्तित्व में आ जाएगी। इसका तात्पर्य यह हुआ कि उत्तराखंड में आगामी जनवरी या फरवरी में विधानसभा चुनाव होंगे। इस सबके बीच इन दिनों सियासी गलियारों में यह चर्चा भी चल रही है कि क्या राज्य की भाजपा सरकार समय से पहले विधानसभा चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है। हालांकि अब स्वयं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस तरह की संभावना को दरकिनार कर दिया है।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने एतिहासिक प्रदर्शन करते हुए तीन-चौथाई से ज्यादा बहुमत के साथ सत्ता पाई थी। 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से भाजपा का चुनाव रथ अविजित आगे बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2014 के बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने सभी पांचों सीटों पर परचम फहराया। फिर राज्य में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर स्थानीय निकाय और सहकारिता चुनाव में भी भाजपा प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ी। इसके अलावा वर्तमान चौथी विधानसभा में दो सीटों के उपचुनाव में भी भाजपा को ही जीत मिली।

Related Articles

Back to top button