उत्तराखंड

कोरोना को हराने के लिए टीका लगवाने की होड़, रविवार को उत्‍तराखंड में लगाया गया 42139 व्यक्तियों को टीका

देहरादून। जहां एक तरफ कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, वहीं संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में भी अब तेजी दिख रही है। यह पूरा अभियान अब स्वत:स्फूर्त हो गया है। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। जिसे देख लग रहा है कि कोरोना को हराने को लोग भी संकल्पित हैं।

रविवार को प्रदेश में 311 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। लोग यहां सुबह से ही टीकाकरण कराने के लिए पहुंचने लगे। इनमें ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्हें किसी ने टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित नहीं किया था, बल्कि वह खुद ही उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। टीकाकरण कराने से पहले उन्होंने केंद्र पर जबरदस्त उत्साह के साथ अपनी आइडी दिखाई और खुद का सत्यापन कराया। कुछ ही देर में आत्मविश्वास के साथ टीकाकरण कराया। इसके बाद आधा घंटा निगरानी कक्ष में बिताया और फिर समय पूरा होने पर बाहर निकले। कई बुजुर्गों ने टीकाकरण के पश्चात केंद्र में बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। कोरोना वायरस के खतरे से खुद को सुरक्षित करके वह आत्मविश्वास से भरे नजर आए।

Related Articles

Back to top button