उत्तराखण्ड: नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट, हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड को निर्यात रैंकिंग में पहला स्थान
देहरादून । देश के नौ हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड ने निर्यात रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। नीति आयोग ने निर्यात तत्परता सूचकांक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें उत्तराखंड ने 48.11 प्रतिशत अंक लेकर निर्यात में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। वहीं, पड़ोसी राज्य हिमाचल 38.85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर व त्रिपुरा 40.79 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा है।
हिमालयी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को पहला रैंक मिला है। इस श्रेणी में उत्तराखंड समेत त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर शामिल थे। वर्ष 2018-19 में उत्तराखंड ने 16285 करोड़ का निर्यात किया था। जो पिछले वर्षों की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक था।
प्रदेश सरकार की ओर से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निर्यात नीति बनाई जा रही है। इस नीति का प्रारूप तैयार हो चुका है। जल्द ही सरकार प्रदेश में निर्यात नीति को लागू कर सकती है। प्रदेश से सब्जी, फूड, खनिज, प्लास्टिक, रबड़, मिनरल, रसायन उत्पादों, परिवहन उपकरण, रक्षा उपकरण समेत अन्य उत्पादों का निर्यात किया जाता है।
प्रदेश में वर्ष वार निर्यात की स्थिति
वर्ष निर्यात (करोड़ में)
2011-12 3530
2012-13 6071
2013-14 6782
2014-15 8509
2015-16 7350
2016-17 6011
2017-18 9389
20018-19 16285
नीति आयोग की निर्यात सूचकांक रैकिंग में हिमालयी राज्यों में प्रदेश को पहला स्थान मिला है। यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में उत्पाद के हिसाब से क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं। इन क्लस्टरों से निर्यात होने वाले उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा।
– सुधीर चंद्र नौटियाल, निदेशक उद्योग