ऐसा एप आ रहा, जिससे कम-ज्यादा कर सकते बारिश, आपदा प्रबंधन मंत्री का ये वीडियो वायरल, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

देहरादून। आपदा प्रबंधन मंत्री डा धन सिंह रावत का इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो सोमवार को चर्चा के केंद्र में रहा। इसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘एक ऐसा एप भी आ रहा है, जिसके माध्यम से कहीं भी बारिश को आगे-पीछे या कम-ज्यादा कर सकते हैं।’ कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकने में देर नहीं लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को सुझाव दे दिया कि वह भारत रत्न के लिए डा धन सिंह रावत का नाम प्रस्तावित कर दे। उधर, डा रावत ने कहा कि वह अनौपचारिक बातचीत में एक संस्था के प्रस्तुतीकरण का जिक्र कर रहे थे। उनकी बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
इंटरनेट मीडिया में सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसमें वह यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि तीन-चार संस्थाओं से जुड़े विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई गई है। ये तय करेंगे कि किस क्षेत्र में कितनी आपदा आने वाली है, ताकि संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट किया जा सके। इसी दौरान वह एप का जिक्र भी करते हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि हम केंद्र को सरकार को प्रस्तुतीकरण देने जा रहे हैं। यदि केंद्र इसकी अनुमति दे देता है तो कई राज्यों के लिए यह बहुत अच्छा हो सकता है।कांग्रेस ने तुरंत ही यह मुद्दा लपकते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री को घेरने में देर नहीं लगाई।