राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधीने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलाफ एक बार फिर 1942 की तरह आंदोलन छोड़े जाने की जरूरत है। राहुल गांधी ने यह बात ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ के मौके पर कही। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार को ‘तानाशाह सरकार’ बताते हुए इसके खिलाफ एक और ‘करो या मरो’ जैसे आंदोलन की जरूरत बताई। राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान की तानाशाह सरकार के खिलाफ और देश की रक्षा के लिए एक और ‘करो या मरो’ जैसे आंदोलन की जरूरत है, अब समय आ गया है जब अन्याय के खिलाफ, बोलना ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी को भारत छोड़ना ही होगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने देश में बेरोजगारी बढ़ने से संबंधित एक ग्राफ का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि ‘जरूरत: घर-घर रोजगार। असलियत: हर घर बेरोजगार।

Related Articles

Back to top button