राष्ट्रीय

नीतीश कुमारने भाजपा से नाता तोड़ा और महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने का ऐलान किया

नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा से नाता तोड़ा और महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने का ऐलान किया। नीतीश कुमार राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ एक ही कार में सवार होकर राज्यपाल से मुलाकात की और 164 विधायकों के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों और एक निर्दलीय का समर्थन है। ऐसे में भाजपा विधानसभा में अकेले बैठे नजर आने वाली है। मंगलवार को बिहार के महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रमों के तहत नीतीश कुमार ने राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। माना जा रहा है कि बुधवार को नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद की शपथ भी ले सकते हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम की शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है।नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर आते हुए मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके पास सात पार्टियों के 164 विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक का भी उन्हें सपोर्ट है। ऐसे में भाजपा विधानसभा में विपक्षी खेमे में अकेले बैठे नजर आ सकती है।

Related Articles

Back to top button