हरियाणा से आकर हरिद्वार में जुआ खेल रहे 8 जुआरी गिरफ्तार; 22 हजार की रकम बरामद
शहर कोतवाली पुलिस के हत्थे जुआ खेलते हुए हरियाणा के आठ युवक चढ़ गए। आरोपियों के कब्जे से 22 हजार की रकम और ताश की गड्डी बरामद हुई है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह कुमांई की अगुवाई में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर खड़खड़ी मे निर्मल सदन की छत पर छापा मारकर जुआ खेल रहे आठ युवकों को पकड़ लिया। चौकी लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रोहित मिगलानी निवासी सेक्टर12 थाना किला पानीपत, राजकुमार, सोहनपाल, राकेश उर्फ बंटी व मोनू शर्मा निवासीगण राजकोलानी पानीपत हरियाणा, गुलशन सनूजा निवासी न्यू सब्जी मंडी सनोली रोड चांदनीबाग पानीपत, रविन्द्र उर्फ रिंकु निवासी रानीमहल पानीपत व संदीप सैनी निवासी छोटूराम चौक विद्यानंद कालोनी चांदनी बाग पानीपत बताया। बताया कि आरोपियों के कब्जे से 22 हजार की रकम बरामद हुई। बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया।