उत्तराखंड

प्रदेश में 18 से 21 अगस्त तक बारिश की गतिविधि बढ़ने का मौसम विभागने लगाया पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 से 21 अगस्त तक बारिश की गतिविधि बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके चलते अगले तीन से चार दिन प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके लिए यलो अलर्ट रहेगा। 19 को नैनीताल, चम्पावत व पौड़ी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट रखा गया है। 20 को नैनीताल, बागेश्वर व देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट रहेगा। 21 को पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। 22 से बारिश में मामूली कमी आ सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18 से 21 तक बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है और मानसून की सामान्य गतिविधियां रहेगी। 22 से 25 तक मौसमी गतिविधियों में कमी आएगी। इस समय उत्तराखंड आने को इच्छुक यात्री या पर्यटक कुछ एहतियातों के साथ उत्तराखंड घूमने आ सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दून में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान 33 तक रहने की संभावना है। 21 अगस्त तक दून में बारिश में तेजी रहने के बाद 22 से फिर बारिश में हल्की कमी आएगी। बुधवार को दून में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो अधिक था वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 रहा जो सामान्य से दो अधिक था।

Related Articles

Back to top button