उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश से सड़कों पर कहर टूटा: राज्य के अलग अलग स्थानों पर 250 सड़कें क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से सड़कों पर कहर टूट गया है। तेज बारिश की वजह से राज्य के अलग अलग स्थानों पर 250 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को बारिश की वजह से राज्य भर में 184 सड़कें बंद हुईं। जबकि 98 सड़कें पहले से ही बंद चल रही थी। इसके बाद बंद सड़कों की संख्या कुल 282 हो गई। लेकिन देर सांय तक 32 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया। जिससे अब बंद सड़कों की संख्या 250 रह गई है।

लोनिवि के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि बंद सड़कों को जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए राज्य भर में 250 से अधिक जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।भारी बारिश की वजह से राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 32 स्टेट हाईवे बंद हो गए हैं। प्रमुख रूप से बंद एनएच में ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगोत्री, रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल थे। हालांकि इन्हें देर शाम तक खोल दिया गया था।

इसके अलावा राज्य में 32 राज्य मार्ग बंद चल रहे हैं।इसमें लम्बगांव मोटना रजाखेत, नरेंद्र नगर रानीपोखरी मार्ग, बडेथी बद्रीगाढ़ सड़क, सुवाखोली भवान मोटरमार्ग, उत्तरकाशी, घनसाली, तिलवाड़ा मार्ग, रुद्रप्रयाग पोखरी गोपेश्वर मार्ग, थराली देवाल मार्ग, कर्णप्रयाग मैखुरा मार्ग, गौचर सिलोदी मार्ग, टिहरी घनसाली मार्ग, गुप्तकाशी कालीमठ मार्ग, टिहरी हिंडोलाखाल देवप्रयाग मार्ग आदि प्रमुख रूप से बंद हैं।

Related Articles

Back to top button