उत्तराखंड

आज हरिद्वार दौरे पर, शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

देहरादून। राजधानी देहरादून में होली पर्व के दौरान अवैध बार चलाकर ग्राहकों को शराब परोसने पर राजपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल से पांच पेटी बीयर भी बरामद हुई है।

अवैध तौर पर शराब परोसने की शिकायत मिली

थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि राजपुर रोड स्थित अग्रवाल फार्म पर एक होली प्रोग्राम के आयोजन के दौरान अवैध तौर पर शराब परोसने की शिकायत मिली थी। सूचना पर चेकिंग की गई तो पाया गया कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

ड्राईडे के बावजूद बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब 

संचालकों की ओर से ड्राईडे के बावजूद बिना लाइसेंस मेहमानों के बीच शराब परोसी जा रही थी। फार्म के अन्दर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष एकत्र थे। खाने की टेबलों पर बैठे लोग बीयर पी रहे थे।

दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिसेप्शन पांडाल के पीछे बीयर की पेटियां रखी मिली। इस मामले में रेसकोर्स निवासी सागर वालिया और इंपीरियल हाइट्स निवासी गौरव सारन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button