उत्तराखंड

मौनी अमावस्या को लेकर क्या है मान्यता, गंगा स्नान का विशेष महत्व; जानें- शुभ मुहूर्त

देहरादून। 2022 मौनी अमावस्या आज है। श्रद्धालु स्नान, व्रत और दान कर पुण्य कमाएंगे। सोमवार दोपहर 2:22 बजे से शुरू हुई अमावस्या तिथि मंगलवार सुबह 11 बजे तक रहेगी। हिंदू पंचाग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या होती है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में मौन रहकर स्नान का विधान है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन पवित्र संगम में देवताओं को निवास स्थान होता है। इसलिए गंगा स्नान का विशेष महत्व है।

किसी भी व्रत के लिए उदया तिथि का महत्व

उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रवक्ता आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाई के अनुसार किसी भी व्रत के लिए उदया तिथि का महत्व है। मौनी अमावस्या की उदया तिथि एक फरवरी को होने के कारण इस दिन अमावस्या का स्नान, दान पुण्य, तीर्थ व्रत किया जाएगा। पितृ दोष से ग्रसित करें उपाय आचार्य डा. सुशांत राज के मुताबिक मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालु स्नान के बाद पितरों को तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि कर्म करते हैं। यदि कोई व्यक्ति पितृ दोष से ग्रसित है तो उन्हें अमावस्या के दिन ये उपाय करने चाहिए। सूर्य देव को अर्घ्य देकर मंत्र जाप करें स्नान से पहले व्रत का संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button