उत्तराखंड

नानकमत्ता हत्याकांड : जानिए अब तक कहां तक पहुंची पुलिस की तफ्तीश

रुद्रपुर : नानकमत्ता में सर्राफ और उसकी मां समेत चार लोगों की हत्या मामले का पर्दाफाश अब तक नहीं हो सका है। पुलिस की छह टीमें हत्या से जुड़े हर बिंदु पर काम कर रही हैं। साथ ही 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्या से जुड़े कुछ सुराग पर काम किया जा रहा है, जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

पुराने विवाद, प्रापर्टी समेत तमाम बिंदुओं पर हो रही जांच

बुधवार दोपहर नानकमत्ता से करीब दो किलोमीटर दूर सिद्दा गांव के पास बहने वाली देवहा नदी के किनारे दो युवकों के शव मिले थे। पुलिस ने उनकी शिनाख्त अंकित रस्तोगी और उसके ममेरे भाई उदित रस्तोगी के रूप में की। पुलिस जब मृतक के घर पहुंची तो वहां उसकी मां आशा और नानी सन्नो देवी की भी लाश पड़ी थी। चारों के गले रेते गए थे। इसके बाद एसपी सिटी ममता बोहरा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की छह टीमें हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हैं। पुलिस रंजिश, पुराने विवाद, प्रापर्टी विवाद समेत तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button