राष्ट्रीय

पीएम मोदी की सभा के लिए तीन दिन स्थगित रहेगी विजय संकल्प यात्रा

हल्द्वानी : भाजपा ने चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए विजय संकल्प यात्रा निकाली है। यात्रा के बीच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा भी होनी है। इसलिए पार्टी ने 30 दिसंबर को मोदी की सभा को देखते हुए विजय संकल्प यात्रा को तीन दिन के लिए रोक दिया है। यात्रा के मीडिया प्रमुख प्रकाश रावत ने बताया कि विजय संकल्प यात्रा 28 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंच जाएगी।

काठगोदाम से अपराह्न तीन बजे से यात्रा पटेल चौक तक निकलेगी। इसके बाद तीन दिन के लिए स्थगित हो जाएगी। रावत ने बताया कि एक जनवरी को यात्रा फिर कालाढूंगी से होते हुए रामनगर और फिर खटीमा पहुंचेगी। यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। वहीं, पीएम मोदी की सभा में आने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। उम्मीद है कि पूरे कुमाऊं से लोग मोदी की सुनने के लिए हल्द्वानी में उमड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button