उत्तराखंड
उत्तराखंड में परिवार रजिस्टर से चिह्नित होंगे आपदा प्रभावित, जानिए कैबिनेट के और अहम फैसले
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को अब 2011 की जनगणना नहीं, बल्कि परिवार रजिस्टर के आधार पर चिह्नित किया जाएगा। धामी मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर मुहर लगा दी। इससे आपदा प्रभावित परिवारों को चिह्नीकरण में मुश्किलों से जूझना नहीं पड़ेगा।
कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा एक से पांचवीं तक छात्र-छात्राओं को द्विभाषी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। यह तय किया गया कि गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, बंग्ला व गुरुमुखी में पाठ्यपुस्तकें प्रकाशित की जाएंगी। उद्यान विभाग में माली या उद्यान सहायक कई वर्षों से कार्यरत हैं। इनके लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण अनिवार्य है। इनके प्रशिक्षण के लिए तीन माह का रिफ्रेशर कोर्स मान्य करने को मंजूरी दी गई है।