मनोरंजन

शहनाज गिल की हुई हॉलीवुड सीरीज Lucifer में एंट्री, बोलीं- ‘असली बिग बॉस तो यहां है’

शहनाज गिल बिग बॉस का वो नाम हैं, जिसको शायद ही कोई भूला पाएंगा. बिग बॉस 13 से सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरा हिंदुस्तान शहनाज को जानता है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उन्हें खुद को संभालने में लंबा वक्त लगा, लेकिन अब वह सिड का यादों के साथ अपनी नॉर्मल जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. शहनाज सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर वीडियोज और तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को शॉक्ड कर दिया.

टॉम एलिस के साथ नजर आएंगी शहनाज!
शहनाज गिल ने हॉलीवुड वेब शो ‘लूसिफर’ का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में शहनाज के साथ शो के लीड एक्टर टॉम एलिस नजर आ रहे हैं. तस्वीर में टॉम और शहनाज की जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है, इसको देखने के बाद ये कहना मुश्किल हो रहा है कि ये फोटोशॉप्ड है या ओर‍िजनल.

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
पोस्टर शहनाज ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर शेयर किया है. पोस्टर को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा है- ‘असली बिग बॉस तो यहां है #NetflixIndiaPlayback2021 #Playback2021’. पोस्टर में लिखा भी है ‘Hell को नया हाउसमेट मिल गया है.’

Related Articles

Back to top button