हिंदुत्व को लांछित करने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी, हिंदुत्व को हिंदू से अलग करने की कवायद
राजस्थान में महंगाई विरोधी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जिस तरह एक बार फिर हिंदुत्व को हिंदू से अलग बताने की कोशिश की उस पर हैरानी नहीं। उन्होंने इसी तरह की कोशिश अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की उस टिप्पणी के बाद भी की थी जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को इस्लामिक स्टेट और बोको हराम सरीखा बताया था। राहुल गांधी के ताजा बयान से यही स्पष्ट हो रहा है कि वह हिंदुत्व को लांछित कर भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ-साथ हिंदुओं को भी देश के लिए खतरा बताना चाहते हैं। इस पर संदेह नहीं कि ऐसा करके वह किन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं।
पहले सलमान खुर्शीद और फिर राहुल गांधी के हिंदुत्व संबंधी बयानों से यदि कुछ स्पष्ट हो रहा है तो यही कि कांग्रेस एक बार फिर भटकाव की राह पर है।यह विचित्र है कि आज जो राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व में अंतर बताने में लगे हुए हैं वह तब मौन थे जब उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से देश में हिंदू आतंकवाद का जुमला उछाला जा रहा था। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती कि संप्रग शासन के समय कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों ने किस तरह हिंदू आतंकवाद का हौवा खड़ा करने की कोशिश की थी।