उत्तराखंड

उत्तराखंड को वैक्सीन की नई खेप से राहत, टीकाकरण अभियान को मिलेगी गति

देहरादून। उत्तराखंड को वैक्सीन की दो लाख खुराक मिल गई हैं। जबकि आज यानी मंगलवार को 1.20 लाख डोज और पहुंचने वाली हैं। वैक्सीन की कमी के कारण बीते दो दिनों से मंद पड़े टीकाकरण अभियान को इससे गति मिलने की उम्मीद है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि सोमवार दोपहर में वैक्सीन की दो लाख खुराक दून पहुंच गई थीं। शाम तक इन्हें जिलों को वितरित भी कर दिया गया, ताकि टीकाकरण अभियान पूर्व की भांति संचालित किया जा सके। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की यह खेप 45 से अधिक उम्र वालों के लिए है। राज्य में 710 केंद्र कोविड टीकाकरण केंद्र लिए बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन की उपलब्धता जिला स्तर की टीमें सुनिश्चित कर रही हैं।

दूसरी ओर, राज्य में अभी तक 18-44 वर्ष आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए भी वैक्सीन का इंतजार है। जिसमें हफ्ते, दस दिन का समय और लग सकता है। डॉ. मर्तोलिया के अनुसार, 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए वैक्सीन मिलने तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का अधिक से अधिक टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ न लगे।

Related Articles

Back to top button