भाजपा ने शुरू की दावेदारों की परख, विस क्षेत्रों का दौरा करेंगी टीमें; प्रांतीय नेतृत्व को सौंपेंगी रिपोर्ट
देहरादून। Uttarakhand Assembly Elections 2022 आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी भाजपा ने अब टिकट के दावेदारों की परख शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश भाजपा टीमें गठित करने जा रही है। ये टीमें विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर दावेदारों को कसौटी पर परखेंगी और फिर अपनी रिपोर्ट प्रांतीय नेतृत्व को सौंपेंगी। विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों के पैनल का निर्धारण करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्वीकारा कि इस तरह की बातचीत चल रही है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के लिए आगामी चुनाव में वर्ष 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। तब भाजपा ने विधानसभा की 70 में से 57 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। इस सबको देखते हुए ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई है। भाजपा सरकार और संगठन दोनों ही चुनावी मोड में आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची शुरू की गई है। पार्टी में मौजूदा विधायकों के साथ ही टिकट के दावेदारों की फौज है। ‘युवा उत्तराखंड-युवा मुख्यमंत्री’ का नारा दिए जाने के बाद से नए दावेदारों की भी लंबी कतार सामने आई है।