राष्ट्रीय

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला, सभी इलाकों में अलर्ट जारी

पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है. कैंप के त्रिवेणी द्वार गेट पर बाइक सवारों ने ग्रेनेड फेंका था. घटना के बाद पठानकोट के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान की जा रही है.

हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद- एसएसपी

पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया, ‘’प्रथम दृष्टया पता चला है कि यहां ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है. आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल गुजरी, उसी समय ब्लास्ट हुआ है. हमें अच्छी सीसीटीवी फुटेज मिलने की उम्मीद है.’’

भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक पठानकोट

बता दें कि पठानकोट भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है. यहां पर वायुसेना स्टेशन, सेना गोला-बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड और बख्तरबंद इकाइयां हैं. जनवरी 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ था. पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में पांच आतंकी मारे गए थे, वहीं सेना के करीब 8 जवान शहीद हो गए थे.

Related Articles

Back to top button