उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- मुख्यमंत्री बनने के बाद हर पल जनता को समर्पित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पद संभालने के बाद उनका 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो रहा है। उन्होंने एक-एक पल उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि कोशिश यह रही है कि सरकार हर वर्ग के लिए कार्य करे। इसमें मातृ शक्ति, युवा वर्ग और दूरदराज में रहने वाले व्यक्तियों पर विशेष फोकस रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक उत्तराखंड को देश का आदर्श राज्य बनाने का जो विजन दिया है, उसे पूर्ण करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने 100 दिनों के कार्यकाल में 300 से अधिक फैसले लिए हैं। इन सभी फैसलों को धरातल पर उतारा जाएगा। सरकार ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है, जिन कार्यों को शुरू किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button